Original upload date: Fri, 26 Apr 2024 02:00:00 GMT
Archive date: Fri, 26 Apr 2024 12:18:02 GMT
रवीना टंडन ने कर दी भविष्यवाणी
कहा इस बार कांग्रेस की होगी जीत
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के चुनाव कल यानी 26 अप्रैल को होने हैं जिसके लिए सभी नेता अपनी-अपनी पार्टी के लिए जमकर प्रचार किए। इस दौर
...
ान कई दलों के सपोर्ट में बॉलीवुड सितारों से लेकर खेल जगत के दिग्गज भी चुनाव प्रचार में एक्टिव दिखाई दिए।इसी कड़ी में अब बॉलीवुड की सुपरस्टार रवीना टंडन भी कांग्रेस के समर्थन में प्रचार करते नज़र आईं हैं और उन्होनें कांग्रेस के जीत को लेकर बड़ी बात कह डाली हैं।
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के बीच फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री रवीना टंडन का एक वीडियो वायरल है. जिसमें वे भीड़ के सामने हाथ हिलाते, लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में उन्होनें कहा कि मैं चाहती हूं कि ज़रूर इस बार थोड़ी जीत कांग्रेस की भी हो और इसलिए उनको सपोर्ट करने अाई हूं।पूरे देश को इस वक़्त विकाश की ज़रूरत हैं और अगर हमारे देश के भलाई के लिए कुछ हो सके तो मैं अलवेज वहां पहुंच जाऊंगी।बता दें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जीतू बुरड़क ने रवीना टंडन के इस वीडियो को शेयर करके लिखा कि, रवीना टंडन ने कहा इस बार कांग्रेस जीतेगी...वहीं इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी इसी दावे के साथ उनका यह वीडियो शेयर किया है.
गौरतलब है कि आज शाम से सेकेंड फेज के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसके बाद 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन सीटों के नतीजे भी एक साथ 4 जून को घोषित किए जाएंगे. मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है.