Original upload date: Fri, 28 Oct 2022 02:00:00 GMT
Archive date: Mon, 16 Dec 2024 12:00:21 GMT
Viral | पुलिस मुठभेड़ के बाद गौ तस्कर बोला गाय हमारी माता है गाय हमारी माता है और गाय हमारी माता है जी हां पूरा मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक गौ तस्कर को ग
...
िरफ्तार किया गया आपको बता दें थाना लोनी क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाश ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी आरोपी पर फायरिंग की जिसके बाद आरोपी को पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया पुलिस पूछताछ में बताया कि पकड़े गए बदमाश का नाम इरशाद उर्फ सोनू है जो कि लोनी का ही रहने वाला है और गौ तस्करी के कई मुकदमों में वांछित चल रहा है पुलिस ने उसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल एवं अवैध असला भी बरामद किया है पुलिस मुठभेड़ के बाद बदमाश आप देख सकते हैं किस तरीके से वीडियो में बोलता हुआ नजर आ रहा है कि गाय हमारी माता है गाय हमारी माता है यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खासा वायरल हो रहा है। जिस तरीके से वीडियो में पकड़ा गया बदमाश गाय हमारी माता है बार-बार बोल रहा है उससे साफ जाहिर होता है कि गोकशी एवं गौ तस्कर आगे इस वीडियो को देखकर खुद समझदार हैं कि इस तरह की कुरीतियों में नहीं जाएंगे क्योंकि यह गाजियाबाद पुलिस है जनाब यहां पुलिस की जद में आने के बाद गौ तस्कर भी गाय को अपनी माता मान्य लगते हैं यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद पुलिस की भी वाह वाह आई हर जगह हो रही है.
#viral #encounter #cowsmugglingcase #news18virals #viralvideo #uppolice #upnews
A brand new hub for all viral videos from News18 Hindi. A page to keep you posted about all that bizarre, unusual, unique & quirky things happening around you in the easiest of explainer videos. Watch all videos on your phone at just one click.
Follow Us:
Website: https://hindi.news18.com/
Facebook: https://www.facebook.com/News18India