Original upload date: Sun, 21 Apr 2024 02:00:00 GMT
Archive date: Wed, 01 May 2024 22:59:00 GMT
🆚#लखनऊ
लोको पायलट की पत्नी अनीता को कुछ पुरूष व महिलाओं द्वारा घर में घुस कर जान से मारने का प्रयास किया गया।
पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया पुलिस आकर महिला को इलाज हेतु अस्पताल ले गयी।
पीड़ित
...
महिला के पति ऑफिस वर्क के काम पर गए हुए थे तभी किसी निर्माण कार्य को लेकर पड़ोसियों ने अनिता को घर से बाहर घसीटते हुए बीच रास्ते में पीटा।
लखनऊ के मेंहदी खेड़ा निवासी अनीता ने थाना मानकनगर में आठ लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया।
पुलिस ने आठ लोगों पर एनसीआर के तहत प्राथमिकी दर्ज की लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
पीड़िता ने पुलिस पर पैसे लेकर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। हालांकि आरोप ज्यादातर सही भी होते हैं पुलिस का यह रवैया फलफूल रहा है??
घटना 15/04/2024 की है। हमलावर अब तक आजाद घूम रहे हैं। और पीड़ित महिला को अभी भी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
एक सवाल आप सभी से पूछना चाहता हूं। वो कौन सा शासन सत्ता है जिसमें पुलिस प्रशासन सबसे ज्यादा भ्रष्ट हुआ है। रिश्वतखोर हुआ है।
#Uppolice #dgpup #myogiadityanath #newsportal #socialmedia #PMOIndia
#facebookvideo #socialmedia #viral #bjp
Reported by Ajay Chadha
ACG NEWS INDIA
Delhi